Politics

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रमोद गुप्ता जी को सदस्य बनाए जाने पर आतिशबाजी के साथ बगीचा रेस्ट हाउस मैं विधायक विनायक भगत की उपस्थिति में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

जशपुर जिले के बाग़ीचा रेस्ट हाउस में आज ब्लाक कांग्रेस बगीचा के सभी प्रकोष्ठों द्वारा प्रमोद गुप्ता को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सदस्य बनाए जाने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था.

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सदस्य बनाए जाने पर कार्यक्रताओं ने बगीचा रेस्ट हाउस में आतिशबाजी कर सम्मान समारोह आयोजित कर पुष्प माला पहनाकर सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी.साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई.

अपने उद्बोधन में नव नियुक्त सदस्य छ ग शासन प्रमोद गुप्ता ने कहा कि राजनीति अनिश्चितताओ का खेल है पार्टी कब किसे क्या जिमेदारी दे दे या फिर किसी बड़े ओहदे में बैठाल दे कोई नही जानता इसलिए कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ को समर्पित होकर पूरी निष्ठा क्व साथ कार्य करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ से टहनी या फल अलग होकर अपनी पहचान नही बना सकता जब तक पेड़ से जुड़े होते है तब तक उनकी पहचान बनी रहती है वैसे ही पार्टी है.

जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि प्रमोद गुप्ता जी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है गुप्ता जी पार्टी को ऊर्जा देते है, इनका जशपुर विधानसभा के अलावा पूरे प्रदेश में जनाधार है, और जशपुर में राजनीति के जादूगर के रूप में जाने जाते है जो 3 से 10 करने में समय नही लेते.

किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हलीम फिरदौसी ने कांग्रेस पार्टी क्व बारे में विस्तार से बताया और कहा कि जशपुर जिला कभी भाजपा का गढ़ हुआ करता था लेकिन समय और परिस्थितियों के अनुसार आज जशपुर जिले में एक बदलाव आया और आज कांग्रेस पार्टी का हर गांव में कार्यकर्ता मौजूद है हमने पार्टी में उन संघर्षों को भी देखा है जब कांग्रेस पार्टी क्व नाम से लोग भाग जाते थे, हम सभी पार्टी को आज यहां लाने बहुत संघर्ष किया है आने वाले चुनाव में पार्टी के गीले शिकवे दूर कर पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और अपनी सरकार फिर से कैसे बनेगी इस पर कार्य करने की जरूरत है.

इस दौरान विधायक विनय भगत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पारसनाथ गुप्ता आनंद लाल कुजूर,प्रमोद गुप्ता, हलीम फिरदौसी, राधेश्याम यादव, गंगा यादव,हीरालाल, संजय पाठक, विकास यादव, सोमल, व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.