13/10/2024
Latest:
Uncategorized

समाचार

जिला ग्रंथालय में किया गया जनमन पुस्तिका का वितरण 

जशपुरनगर 31 जुलाई 2024/जिला प्रशासन द्वारा संचालित जिला ग्रंथालय जशपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने कहा कि जनमन पत्रिका में छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और गतिविधियों से जुड़ी जानकारी बहुत ही सरल ढंग मिलती है। इस पत्रिका पी.एस.सी., व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इससे प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दृष्टि से यह पत्रिका महत्वपूर्ण है।

            प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया कि जनमन पत्रिका के वे नियमित पाठक हैं। इस पत्रिका में काफी जानकारियां होती हैं, जिसके अध्ययन से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी लाभ मिलेगा।

            गौरतलब है कि जनमन पत्रिका में राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं और आम जनता को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।